कमल हासन ने की नवीन पटनायक से मुलाकात, बोले- वरिष्ठ नेता गठबंधन पर करेंगे फैसला
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि यह नेता के तौर पर एक तरफ से मिली सलाह थी। मैंने सवाल पूछे और कुछ अच्छे जवाब मिले।
भुवनेश्वर। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने सोमवार को बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद हासन ने बताया कि उन्होंने ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री से राजनीतिक सलाह ली। पटनायक और हासन ने मुख्यमंत्री के आवास नवीन निवास पर करीब 30 मिनट तक बातचीत की।
इसे भी पढ़ें: कमल हासन की पार्टी तमिलनाडु में उपचुनाव नहीं लड़ेगी
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक हासन ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह नेता के तौर पर एक तरफ से मिली सलाह थी। मैंने सवाल पूछे और कुछ अच्छे जवाब मिले।’’
इसे भी पढ़ें: विविधता में एकता एक वादा है, जिसे किसी शाह या सुल्तान को तोड़ना नहीं चाहिए: कमल हासन
ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजद और उनकी एमएनएम के बीच संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेता इस पर फैसला लेंगे। हालांकि हम सलाह लेते हैं और करीबी रूप से नवीन पटनायक पर नजर रखते हैं। हम उनसे मिलकर खुश हैं।’’ हासन एक निजी संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर आए थे।
Such a pleasure meeting the cinema icon Sri @ikamalhaasan. Discussed cinema, art and politics and invited him for a longer visit to #Odisha to explore the treasure-trove of natural beauty, monuments and heritage. pic.twitter.com/K2RESFwKSr
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) November 18, 2019
अन्य न्यूज़