केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित, SC ने कहा- जमानत के लिए कर सकते ट्रायल कोर्ट का रुख, ED ने दाखिल किया आरोप पत्र

Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । May 17 2024 5:16PM

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल राहत के लिए ट्रायल कोर्ट का रुख कर सकते हैं। सभी पक्षों को अतिरिक्त हलफनामों के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है। याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। काफी दिनों की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया है।

एक तरफ अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में हैं और 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। वहीं अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल राहत के लिए ट्रायल कोर्ट का रुख कर सकते हैं। सभी पक्षों को अतिरिक्त हलफनामों के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है। याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। काफी दिनों की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया है।  

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal ने किसे कहा राजनीतिक हिटमैन, वीडियो सामने आने के बाद बोलीं- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा

कोर्ट ने ये भी कहा है कि केजरीवाल चाहे तो जमानत याचिका ट्रायल कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं।  वहीं दूसरी तरफ महत्वपूर्ण घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। यह कार्रवाई कथित उत्पाद शुल्क घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जांच का हिस्सा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी, विशेष लोक अभियोजकों के साथ, एक पूरक आरोपपत्र दायर करने के लिए दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट पहुंचे, जो दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आठवीं ऐसी फाइलिंग है। यह आरोप पत्र, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पहला आरोप पत्र है, जिसमें उन्हें और आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के आसपास कथित अनियमितताओं में आरोपी के रूप में उल्लेख किया गया है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़