सभी वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला पहला डिजिटल बजट: जेपी नड्डा

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि यह बजट सभी वर्गो बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, संगठित-असंगठित क्षेत्र के मजदूर, छोटे-बड़े उद्यमी की आकाक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला है।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि डिजिटल इंडिया का यह पहला डिजिटल बजट है। जैसा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा, यह बजट नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों के जीवन में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर इस बजट में जोर दिया गया है। वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। इसमें यथार्थ का एहसास भी है और विकास का विश्वास भी है। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने बजट को आत्मनिर्भर भारत वाला बताया, बोले- इससे बढ़ेंगी आर्थिक गतिविधियां 

उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, संगठित-असंगठित क्षेत्र के मजदूर, छोटे-बड़े उद्यमी की आकाक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला है।

जे पी नड्डा ने कहा कि ऐसे सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी और देश के जन जन के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलमेंट पर विशेष फोकस किया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाया गया है। इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई की नीति में बदलाव किया। एमएसएमई सेक्टर को मजबूती प्रदान की गई। सात मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी, जो परिवर्तन लाएगी। शिक्षा एवं रिसर्च पर विशेष ध्यान दिया गया, यह सभी प्रयास देश में रोजगार सृजन में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: कृषि के साथ-साथ बज़ट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया: निर्मला सीतारमण 

उन्होंने कहा कि पहली बार स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट को 92,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 लाख 23 हजार करोड़ तक पहुंचाया गया है। 64,180 करोड़ रुपये आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत परियोजना के लिए दिए गए हैं। ये अपने आप में भारत की स्वास्थ्य की तस्वीर बदलने वाला है। कोरोना वैक्सीन पर 2021-22 35 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने की बात है और मोदी जी की सरकार कोविड को भारत से जड़ से खत्म करने के प्रति संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र ये प्रेरित होकर 2021-22 का बजट पेश हुआ है। ये गरीबी, किसानों, मध्यम वर्ग को मजबूती प्रदान करने और राजकोषीय घाटे को काफी हद तक सीमा में रखने वाला देश की आर्थिक गति को तेज करने वाला बजट है।

यहां सुने जे पी नड्डा का पूरा संबोधन: 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़