कृषि के साथ-साथ बज़ट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया: निर्मला सीतारमण
अंकित सिंह । Feb 1 2021 3:58PM
निर्मला सीतारमण ने जोर दिया कि बजट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है। परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि बजट में कृषि को जगह नहीं मिली है। नाबार्ड के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक इस ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।
बजट पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बजट में बड़ी जगह दी गई है। इसका मकसद प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी, ब्लॉक में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल है।
हालांकि निर्मला सीतारमण ने जोर दिया कि बजट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है। परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि बजट में कृषि को जगह नहीं मिली है। नाबार्ड के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक इस ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।Our fiscal deficit which started at 3.5% during Feb 2020 has increased to 9.5% of GDP, so we have spent, we have spent and we have spent. At the same time, we have given a clear glide path for deficit management: Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/4ylbNbdeFU
— ANI (@ANI) February 1, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़