बड़ा दिल रखें, केंद्रीय योजनाओं को हाईजैक करने के बजाय केंद्र को श्रेय दें: नड्डा ने पटनायक से कहा
मुझे पता चला है कि राज्य सरकार आवासीय परियोजनाओं पर अपना ‘लोगो’ लगा कर प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का श्रेय ले रही है। केंद्र को इसका श्रेय देने से वंचित करने के लिये यह निष्पक्ष बात नहीं है, केंद्र सरकार इन योजनाओं को कोष आवंटित कर रही है।
नड्डा ने आयुष्मान भारत योजना को नहीं अपनाने को लेकर भी ओडिशा सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में करीब 2.40 करोड़ गरीब लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ये लोग अभी पांच लाख रुपये के मेडिकल कवरेज का लाभ नहीं ले सकते क्योंकि बीजद सरकार ने यह योजना क्रियान्वित करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आयुष्मान भारत योजना को पेश किये दो साल होने को हैं लेकिन इसे ओडिशा में लागू नहीं किया है। नवीन बाबू, गरीबों के लिये बाधक नहीं बनिए, जो उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं पाने में मुश्किलों का सामना करते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके (पटनायक के) स्वास्थ्य की देखभाल के लिये राज्य सरकार है। लेकिन उन गरीबों और जरूरतमंदों का क्या, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हैं? मैं आपसे आयुष्मान भारत योजना अपनाने की अपील करता हूं।’’उड़ीसा में सड़क चाहिए, मंडी तक जाने की व्यवस्था चाहिए, कोल्ड स्टोरेज एवं स्टोरेज बनने की जरूरत है, जो भी किसान की आवश्यकता है, ये 1 लाख करोड़ रुपए का उपयोग करते हुए उड़ीसा के किसानों की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए भाजपा का कार्यकर्ता वाहक बने ये मेरा आपसे निवेदन है। pic.twitter.com/TvSRHFEveX
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 5, 2020
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का भी खयाल रखा, आपदा को अवसर में बदला: जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि राज्य सरकार आवासीय परियोजनाओं पर अपना ‘लोगो’ लगा कर प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं का श्रेय ले रही है। केंद्र को इसका श्रेय देने से वंचित करने के लिये यह निष्पक्ष बात नहीं है, केंद्र सरकार इन योजनाओं को कोष आवंटित कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में इस योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिये योजनाओं के क्रियान्वयन में राजनीति आड़े नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 38 प्रतिशत वोट मिले थे।’’
अन्य न्यूज़