Bihar: जीतन राम मांझी ने गया सीट से दाखिल किया नामांकन, जीत का भरा दम, राजद पर कसा तंज

Jitan Ram Manjhi
ANI
अंकित सिंह । Mar 28 2024 12:54PM

राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खटपट पर जीतन राम मांझी ने कहा कि वे आपस में लड़ रहे हैं। जब उनकी पटना में बैठक हुई थी तो मैंने कहा था कि वे ताश के पत्तों की तरह बिखर जायेंगे। आज यही हो रहा है।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मांझी ने कहा कि प्रतियोगिता तो प्रतियोगिता होती है, मैं इसे कठिन या आसान नहीं मानता। हम चुनाव लड़ना जानते हैं और ईमानदारी से लड़ेंगे।' मुझे विश्वास है कि हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा। राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खटपट पर उन्होंने कहा कि वे आपस में लड़ रहे हैं। जब उनकी पटना में बैठक हुई थी तो मैंने कहा था कि वे ताश के पत्तों की तरह बिखर जायेंगे। आज यही हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: पप्पू यादव को लगा बड़ा झटका, पूर्णिया से RJD ने बीमा भारती को दिया टिकट

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि एनडीए गठबंधन (बिहार में) सभी 40 सीटें जीतेगा। गया, जमुई और नवादा में आज नामांकन दाखिल किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम 100% तैयार हैं। इसमें कोई कठिनाई नहीं है क्योंकि बिहार और पूरे देश के लोगों ने एनडीए को वोट देने का फैसला किया है...मैंने सीएम (नीतीश कुमार) से मुलाकात की जो एनडीए गठबंधन के बड़े नेता हैं। हमने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha polls: बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह के अलावा सुशील मोदी और अश्विनी चौबे का भी नाम

जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानते थे कि सहयोगी दलों को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा ‘‘अपमानित’’ किया जाएगा, इसलिए उन्होंने उनके साथ गठबंधन तोड़ लिया। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद द्वारा कांग्रेस पर प्रहार करने का जिक्र करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस, राजद की भरोसेमंद सहयोगी रही है, हालांकि गठबंधन के कारण पिछले कुछ वर्षों में उसे अपना जनाधार खोना पड़ा है। हाल के दिनों में कांग्रेस ने अपने वोट शेयर में वृद्धि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में हुयी थी, तब हम भी उस गठबंधन का हिस्सा थे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़