Jharkhand: सोरेन ने राज्य में कोविड तैयारियों की समीक्षा की

Soren reviews Covid
प्रतिरूप फोटो
ANI

सोरेन ने अधिकारियों को ओमीक्रोन के नए उपस्वरूप बीएफ.7 से निपटने के लिए अग्रिम योजना बनाने और ‘‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण” और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन से जुड़ी पांच सूत्रीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य की कोविड तैयारियों की समीक्षा के लिए शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। सोरेन ने अधिकारियों को ओमीक्रोन के नए उपस्वरूप बीएफ.7 से निपटने के लिए अग्रिम योजना बनाने और ‘‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण” और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन से जुड़ी पांच सूत्रीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें: Odisha: जगन्नाथ मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में छह लड़कियां घायल

उन्होंने अधिकारियों से अस्पतालों को तैयार करने और ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ-साथ दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों सहित बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी करने के निर्देश दिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़