Lok Sabha Elections 2024 | 37 लाख छात्रों को स्कूल बैग उपलब्ध कराएगी झारखंड सरकार, 57.6 करोड़ रुपये के 53 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

Jharkhand
pixabay
रेनू तिवारी । Mar 16 2024 5:17PM

झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले 37 लाख से अधिक छात्रों को स्कूल बैग उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।

झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले 37 लाख से अधिक छात्रों को स्कूल बैग उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर छठे चरण में मतदान, 25 मई को डाले जाएंगे वोट


कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग मिलेंगे

कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले सभी छात्रों को सालाना स्कूल बैग मिलेगा। प्रत्येक बैग की कीमत 140 रुपये से 160 रुपये तक होगी।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने की लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी-एनडीए पूरी तरह तैयार है'

इस बैठक के दौरान झारखंड बाजरा मिशन के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी समेत 53 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने इसके लिए 50 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी है. किसान समृद्धि योजना (2023-24) के लिए 80 करोड़।

दादेल ने कहा, 'मिशन के तहत बाजरा खेती का क्षेत्रफल मौजूदा 40,000 हेक्टेयर से बढ़ाकर पांच लाख हेक्टेयर किया जाएगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़