Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 सीटों पर छठे चरण में मतदान, 25 मई को डाले जाएंगे वोट

Delhi Lok Sabha
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 16 2024 5:05PM

2019 में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है। आप जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार को 543 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई। सभी सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। देश में संसदीय चुनाव सात चरणों में होंगे और दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में मतदान होगा। दिल्ली में मतदान 25 मई को होगा। भाजपा ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी। 2019 में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है। आप जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Kalaburagi | कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को रिकॉर्ड संख्या में सीटें जिताने का संकल्प लिया, पीएम मोदी का कलबुर्गी रैली मे दावा

AAP चार सीटों - नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली - से चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण का मतदान होगा. 1 जून को होगा। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने की लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी-एनडीए पूरी तरह तैयार है'

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी राजधानी दिल्ली की सात में से पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए और आज दो अन्य सीटों पर नए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। पूर्व दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है। उत्तर पश्चिमी सीट से पिछली बार बीजेपी ने हंस राज हंस को मैदान में उतारा था तो वहीं पूर्वी दिल्ली से क्रिकेटर गौतम गंभीर पर भरोसा जाताया था। गौतम गंभीर के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद से इस सीट की चर्चा तेज थी। चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है। इन दोनों सीटों पर फिलहाल हर्षवर्धन और परवेश सिंह साहिब बीजेपी के सांसद हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़