Jharkhand elections: मतदान में खलल डालने की बना रहे थे योजना, 3 माओवादी गिरफ्तार

Jharkhand elections
ANI
अभिनय आकाश । Oct 29 2024 5:13PM

रामेसन ने आगे कहा कि गिरफ्तार माओवादी कैडरों की कथित तौर पर 13 और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान व्यवधान पैदा करने की योजना थी।

प्रतिबंधित माओवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के कम से कम तीन कैडरों को चुनावी राज्य झारखंड के पलामू जिले में गिरफ्तार किया गया। पलामू की पुलिस अधीक्षक रेश्मा रामेसन ने कहा कि माओवादी कैडरों को सोमवार शाम पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल से गिरफ्तार किया गया। रामेसन ने आगे कहा कि गिरफ्तार माओवादी कैडरों की कथित तौर पर 13 और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान व्यवधान पैदा करने की योजना थी।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Elections: BJP पर हेमंत सोरेन का पलटवार, हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने का लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि उनके पास से एक एके-47 राइफल, एक देशी पिस्तौल, एक देशी बंदूक और जिंदा कारतूसों का जखीरा जब्त किया गया। टीएसपीसी के तीनों कैडर एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित थे। चुनाव दो चरणों में होंगे, 13 नवंबर और 20 नवंबर को, गिनती 23 नवंबर को होगी। लगभग 2.60 करोड़ मतदाता, जिनमें 11.84 लाख पहली बार मतदाता और 1.13 लाख विकलांग व्यक्ति, तीसरे लिंग के व्यक्ति और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। 2019 के विधानसभा चुनावों में 2.23 करोड़ की तुलना में 85 से अधिक लोगों के मतदान करने की उम्मीद है। भाजपा, जो 2019 में झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन से सत्ता हार गई थी, आदिवासी बहुल राज्य में अपनी स्थिति फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में घुसपैठ के मुद्दे पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा, कहा- मिनी बांग्लादेश में बदल जाएगा राज्य

2019 में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य में भाजपा से सत्ता छीनते हुए 47 सीटें जीतीं। झामुमो ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 16 और राजद को एक सीट मिली थी। भाजपा को 25, जेवीएम-पी को तीन, आजसू पार्टी को दो और सीपीआई-एमएल तथा एनसीपी को एक-एक सीट मिली थी, इसके अलावा दो निर्दलीय विजयी हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़