Jhansi hospital fire: कांग्रेस ने जांच और लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

mallikarjun kharge
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 16 2024 3:58PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम बच्चों की मौत की खबर बेहद दुखद है। इस हृदय विदारक हादसे में मरने वाले सभी बच्चों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे।"

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने की घटना में 10 नवजातों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी नवजातों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस पार्टी ने मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने की घटना के मामले की जांच के साथ-साथ लापरवाही के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे सरकार और प्रशासन की लापरवाही पर कई गंभीर सवाल खड़े होते है। अधिकारियों ने बताया कि झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में शनिवार को लगी आग में कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना में 16 बच्चे घायल हुए हैं जो अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इस हादसे के बाद जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अविनाश कुमार ने संवाददाताओं से बात की है। उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लग गई थी। माना जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी थी। 

 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने की जांच की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम बच्चों की मौत की खबर बेहद दुखद है। इस हृदय विदारक हादसे में मरने वाले सभी बच्चों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे।" उन्होंने कहा, "हम सरकार से मांग करते हैं कि इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जाए और जो भी इस लापरवाही के लिए दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।"

राहुल गांधी ने भी इस दुखद हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दुखद हादसे में कई नवजात बच्चों की मौत और घायल होने की खबर से मैं बहुत दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।" उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही ऐसी दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही पर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं।"

गांधी ने कहा, "सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि घायल बच्चों को सर्वोत्तम संभव उपचार मिले। साथ ही, इस दुखद घटना की तत्काल जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।" कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज से चौंकाने वाली खबर आई है, जहां नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा कक्ष में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। उन्होंने एक्स पर हिंदी में लिखे अपने पोस्ट में कहा, "इस बड़ी त्रासदी की घड़ी में दुख और संवेदना के शब्द व्यर्थ हैं। हम इस कठिन परिस्थिति में परिवारों और माता-पिता के साथ खड़े हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़