जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने गिरते जल स्तर पर जताई चिंता तथा वृक्षारोपण पर दिया बल

jewar
PR

सन 2017 से पहले यहां न तो रोजगार के साधन थे और नहीं शिक्षा का कोई समुचित प्रबंध था, लेकिन आज जेवर नई ऊंचाईयों पर है। औद्योगिक इकाईयां यहां अपने उद्योग धंधे स्थापित कर रही हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क और फिल्म सिटी जैसी योजनाएं भी आपके क्षेत्र में आने वाले समय में स्थापित होंगी, जिससे पर्याप्त मात्रा में रोजगार मिलेगा।

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रबूपुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय के 01 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, वहां पहुंचकर बच्चों से बात की और संबोधित करते हुए कहा कि "रबूपुरा का यह महाविद्यालय प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सहृदयता से आपको मिला है। सन 2017 से पहले यहां न तो रोजगार के साधन थे और नहीं शिक्षा का कोई समुचित प्रबंध था, लेकिन आज जेवर नई ऊंचाईयों पर है। औद्योगिक इकाईयां यहां अपने उद्योग धंधे स्थापित कर रही हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क और फिल्म सिटी जैसी योजनाएं भी आपके क्षेत्र में आने वाले समय में स्थापित होंगी, जिससे पर्याप्त मात्रा में रोजगार मिलेगा।"

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की महत्ता को बताते हुए दिनोंदिन गिर रहे भूजल स्तर को लेकर चिंता जताई और बच्चों और वहां उपस्थित अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।

            जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रबूपुरा राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत तथा इंटरमीडिएट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को कलाई घड़ी और शॉल भेंट कर, उनका उत्साहवर्धन किया।

      इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने राजकीय महाविद्यालय के स्टाफ और बच्चियों के साथ डिग्री कॉलेज प्रांगण में वृक्ष रोपित करते हुए कहा कि "पौधा प्रकृति का मानव को दिये गये सबसे बहूमूल्य उपहारों में से एक है, इन्हे संरक्षित अवश्य करें, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।"

इस मौके पर प्रोफेसर नवीन चांद लोहनी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार अग्रवाल, डॉ निर्देश चौधरी, डॉक्टर अल्पना पोसवाल, श्री अंकित स्वामी, डॉक्टर धर्मेंद्र भाटी, डॉ ऋचा शुक्ला, श्री अतुल कुमार, डॉ हरीश पाल भाटी, श्री जितेंद्र कुमार, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉ बबली रानी, डॉ रश्मि शर्मा, डॉक्टर अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़