जम्मू कश्मीर:नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने दिवाली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया

Jammu and Kashmir
Creative Common

उन्होंने बताया कि पुंछ के बलनोई सेक्टर में तातापानी चौकी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सांबा जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई। प्रवक्ता ने बताया कि सांबा के अतिरिक्त उपायुक्त सुरेश शर्मा ने कलसोत्रा, सांबा और राजपुरा तहसीलों के तहसीलदारों के साथ अग्रिम सीमा चौकियों के दौरे पर जवानों को मिठाइयां बांटीं और शुभकामनाएं दीं।

भारतीय थलसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को दिवाली के अवसर पर अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान के दौरान पिछले वर्षों जैसा उत्साह देखने को नहीं मिला। हाल में पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन करने की घटनाएं इसके लिए जिम्मेदार रहीं, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया था। आठ-नौ नवंबर की दरमियानी रात सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में, पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान की जान चली गई थी। 25 फरवरी, 2021 को दोनों देशों के बीच नए सिरे से संघर्षविराम पर सहमति बनने के बाद सीमा के इस ओर पहली जनहानि हुई।

इससे पहले, 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गए थे, जबकि 17 अक्टूबर को इसी तरह की घटना में बीएसएफ का एक अन्य जवान घायल हो गया था। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में चाकन दा बाग सीमा चौकी पर दिवाली के उपलक्ष्य में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि पुंछ के बलनोई सेक्टर में तातापानी चौकी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सांबा जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई। प्रवक्ता ने बताया कि सांबा के अतिरिक्त उपायुक्त सुरेश शर्मा ने कलसोत्रा, सांबा और राजपुरा तहसीलों के तहसीलदारों के साथ अग्रिम सीमा चौकियों के दौरे पर जवानों को मिठाइयां बांटीं और शुभकामनाएं दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़