Jammu-Kashmir Election: 'क्या शंकराचार्य पर्वत तख्त ए सुलिमान नाम से...', BJP का कांग्रेस पर बड़ा हमला

Tarun Chugh
ANI
अंकित सिंह । Aug 24 2024 6:12PM

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना होगा कि धारा 370 और 35ए पर उनका क्या रुख है। देश जानना चाहता है कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को 2 प्रधानमंत्रियों, 2 झंडों, 2 संविधान के युग में ले जाना चाहती है।

जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद भाजपा जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इसी कड़ी में भाजपा ने कांग्रेस पर एक बार फिर से बड़ा वार किया है। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने आज कहा कि पिछले तीन चुनावों में उनके बीच गठबंधन काम नहीं आया और आगामी विधानसभा चुनावों में भी यह काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता इन वंशवादी, भ्रष्ट और अलगाववादी लोगों से नफरत करती है। 

इसे भी पढ़ें: CM Yogi ने कांग्रेस-NC के गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा और संविधान के प्रति...

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना होगा कि धारा 370 और 35ए पर उनका क्या रुख है। देश जानना चाहता है कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को 2 प्रधानमंत्रियों, 2 झंडों, 2 संविधान के युग में ले जाना चाहती है। क्या कोई राज्य दो झंडों की तरफ जा सकता है? क्या कांग्रेस पार्टी भारत के युवाओं से बात करने के बजाय पाकिस्तान से बात करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे का समर्थन करती है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस गंदा खेल खेल रही है।  

उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के उस एजेंडे का समर्थन करती है जिसे एनसी आगे बढ़ा रही है? उनके घोषणापत्र में साफ लिखा है कि जेल में बैठे अलगाववादियों को रिहा किया जाएगा। अब्दुल्ला परिवार जेल में बंद लोगों की रिहाई की वकालत कर रहा है। गांधी परिवार उनके साथ खड़ा है। अफ़सोस की बात है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य पर्वत का नाम बदलकर ‘‘तख्त-ए-सुलिमान’’ और हरि पर्वत का नाम बदलकर ‘‘कोह-ए-मारान’’ करने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा, क्योंकि ‘‘दोनों स्थान पवित्र हैं और हमारी आस्था से जुड़े हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: Congress-NC गठबंधन पर बरसे BJP शासित राज्यों के CM, Yogi बोले- नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन सदा के लिए हो गई बंजर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की, जहां अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़