Jammu-Kashmir: कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में गुलमर्ग पहुंच रहे सैलानी, उठाया रहे मौसम का लुत्फ

Gulmarg
Prabhasakshi
अंकित सिंह । Dec 27 2022 2:14PM

सर्दियों में गुलमर्ग सफेद बर्फ से ढक जाता है और देश के बाकी हिस्सों से लोग साल के आखिरी दिनों का आनंद लेने आते हैं। प्रभासाक्षी से बात करते हुए पश्चिम बंगाल के पर्यटक ने कहा, गुलमर्ग सर्दियों के दौरान घूमने के लिए खूबसूरत जगह है।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि, ठंड के मौसम में भी जम्मू-कश्मीर में सैलानी जबरदस्त तरीके से पहुंच रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कश्मीर में इस मौसम में रिकॉर्ड 1.62 करोड़ पर्यटक आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा माना जा रहा है। भारी तादाद में सैलानियों के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान है। उन्हें इस बात की उम्मीद है कि कोविड-19 में लगे लॉकडाउन की वजह से जो नुकसान झेलना पड़ा था, उसमें अब कमी आएगी। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है। कड़ाके की ठंड के बीच देशभर से सैलानी बर्फबारी का इंतजार कर रहे मशहूर स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में उमड़ पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad का बड़ा बयान, स्थिति में सुधार होने तक कश्मीरी पंडितों को जम्मू स्थानांतरित किया जाए

सर्दियों में गुलमर्ग सफेद बर्फ से ढक जाता है और देश के बाकी हिस्सों से लोग साल के आखिरी दिनों का आनंद लेने आते हैं। प्रभासाक्षी से बात करते हुए पश्चिम बंगाल के पर्यटक ने कहा, गुलमर्ग सर्दियों के दौरान घूमने के लिए खूबसूरत जगह है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में गुलमर्ग सबसे आकर्षक और जादुई होता है क्योंकि यह बर्फ से ढका रहता है। महाराष्ट्र के एक अन्य पर्यटक ने बताया कि यह गुलमर्ग की उनकी पहली यात्रा है, क्योंकि वहां थोड़ी बर्फ है, हम आने वाले दिनों तक बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यहां बर्फ देखने आए हैं क्योंकि महाराष्ट्र में हमारी जगह पर बर्फबारी नहीं होती है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम बर्फबारी देखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़