Jaisalmer : इंजीनियर ने कथित फांसी लगाकर आत्महत्या की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। विश्नोई ने कहा कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

जैसलमेर जिले के सांगड़ थाना क्षेत्र में एक निजी सोलर कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर ने किराए के मकान में फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली। सांगड़ थानाधिकारी माणक राम विश्नोई ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हुबली निवासी राहुल पाल (21) बीती रात किराये के मकान में फांसी लगाकर कथित आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। विश्नोई ने कहा कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतक फतेहगढ़ स्थित एक निजी सोलर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य करता था और वह फतेहगढ़ कस्बे में एक मकान में तीन अन्य कर्मचारियों के साथ किराए पर रहता था।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तीन दिन पहले उसके साथी छुट्टी पर अपने अपने घर चले गए थे और वह किराये के मकान में अकेला रह रहा था। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़