दिल्ली: शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर आईटी मंत्रालय के वैज्ञानिक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि शव शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने मिला, जिसमें केंद्र सरकार के कई मंत्रालय हैं। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि शास्त्री भवन से एक व्यक्ति के कूदने के बारे में सूचना मिली थी।
दिल्ली के शास्त्री भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत 55 वर्षीय एक वैज्ञानिक ने सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक ने शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय वैज्ञानिक की सातवीं मंजिल से कूदने के बाद मौत हो गई है। आगे की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक वैज्ञानिक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी राकेश मालिक के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें: पिल्ले को इमारत से फेंककर मार डालने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि शव शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने मिला, जिसमें केंद्र सरकार के कई मंत्रालय हैं। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि शास्त्री भवन से एक व्यक्ति के कूदने के बारे में सूचना मिली थी। जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस व्यक्ति की पहचान राकेश मलिक के रूप में हुई। डीसीपी ने कहा कि संसद मार्ग थाने के अधिकारियों की एक टीम और एम्बुलेंस के साथ अपराध शाखा की एक टीम मौके पर पहुंची। आगे की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
A 55-year-old scientist working with the Information and Technology Ministry died after jumping-off from the 7th floor of the Shastri Bhawan in Delhi today. Further inquiry is underway and legal action is being taken: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 23, 2022
अन्य न्यूज़