पिल्ले को इमारत से फेंककर मार डालने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

puppy
Pixabay free license

गुजरात के भावनगर शहर में एक पिल्ले को रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल से फेंककर मार डालने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

भावनगर। गुजरात के भावनगर शहर में एक पिल्ले को रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल से फेंककर मार डालने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। नीलमबाग थाने के एक अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि आशा लुंबा ने शनिवार दोपहर आवासीय भवन की तीसरी मंजिल से एक पिल्ले को फेंक दिया जो परिसर की पार्किंग में मृत मिला।

इसे भी पढ़ें: इस फल के खाने से मिलते है जबरदस्त फायदे, आज ही खाकर उठायें लाभ

अधिकारी ने कहा, ‘‘पशु हेल्पलाइन चलाने वाली एक महिला की शिकायत पर आशा लुंबा के खिलाफ जानवरों के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी प्रकरण पर वाराणसी कोर्ट में 45 मिनट तक हुई सुनवाई, मंगलवार को आएगा फैसला

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता के अनुसार, उसे शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे सूचना मिली कि पार्किंग में एक मृत पिल्ला पड़ा है। कुछ निवासियों ने कहा कि आरोपी महिला पिल्ले को खाना खिलाने को लेकर उनसे बहस करती थी और उसे मारने की धमकी भी देती थी।’’ अधिकारी ने कहा कि लुंबा को अभी गिरफ्तार किया जाना है और घटना की आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़