प्रधानमंत्री का मणिपुर की यात्रा करना या नहीं करना कोई मुद्दा ही नहीं : N. Biren Singh

N Biren Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

एन. बीरेन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य का दौरा किया जाना या नहीं किया जाना, कोई मुद्दा ही नहीं है क्योंकि उनकी सरकार चौबीसों घंटे उनके संपर्क में है। सिंह का यह बयान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे के दो दिन बाद आया है।

इंफाल । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य का दौरा किया जाना या नहीं किया जाना, कोई मुद्दा ही नहीं है क्योंकि उनकी सरकार चौबीसों घंटे उनके संपर्क में है। सिंह का यह बयान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे के दो दिन बाद आया है। गांधी ने सोमवार को मणिपुर का दौरा किया था और प्रधानमंत्री मोदी से जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य में आकर लोगों को सांत्वना देने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह कोई सवाल ही नहीं है कि प्रधानमंत्री राज्य का दौरा करते हैं या नहीं। प्रधानमंत्री का आना स्थिति पर निर्भर करता है।’’ 

सिंह ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘‘स्थिति’’ से उनका क्या अभिप्राय है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चौबीसों घंटे उनके संपर्क में हैं और उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। सभी राहत कार्य, सुरक्षा उपाय, खाद्य और चिकित्सा प्रावधान प्रधानमंत्री की सलाह और सहमति के बाद ही किए जा रहे हैं।’’ पूर्वोत्तर राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में पिछले वर्ष मई से अब तक 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सिंह ने कहा, ‘‘दोनों समुदायों के बीच सुलह के प्रयास जारी हैं। हमें मुद्दों को सुलझाना होगा।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की बैठक में, राज्य में हाल में आई बाढ़ पर भी चर्चा हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़