समान नागरिक संहिता लागू करना, बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालना जरूरी : विजयवर्गीय

Kailash Vijayvargiya
ANI

यूसीसी पर शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल सही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद हैं, बल्कि वे अन्य राज्यों में भी घुस आए हैं।’’

मध्यप्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की जोरदार वकालत की और कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालना जरूरी है।

उन्होंने दावा किया कि ये घुसपैठिए हिंदू नामों का इस्तेमाल कर अपना आधार कार्ड बनवाते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भाजपा पहले ही उत्तराखंड में यूसीसी ला चुकी है और इसे अन्य सभी राज्यों में लागू करेगी।

यूसीसी पर शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल सही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद हैं, बल्कि वे अन्य राज्यों में भी घुस आए हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने (घुसपैठियों ने) एक खतरनाक खेल यह भी खेला है कि उन्होंने हिंदू नामों से अपने आधार कार्ड बनवा लिए हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि यूसीसी लागू हो और ऐसे घुसपैठिए, जो मध्यप्रदेश और अन्य क्षेत्रों में हैं, उन्हें बाहर निकाला जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़