शिमला नगर व आसपास के उप-नगरों में विजय दशमी के दिन रावण पुतला दहन कार्यक्रम आयोजन से पूर्व स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य - उपायुक्त

Shimla

उन्होंने कहा कि यह निर्णय अप्रिय घटनाओं को रोकने तथा आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लिया गया है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जाखू, संकटमोचन मंदिरों व अन्य क्षेत्रों पर इस दौरान कोविड-19 विशेष मानक संचालनों की अनुपालना सुनिश्चित की जानी आवश्यक है

शिमला शिमला नगर व आसपास के उप-नगरों में विजय दशमी के दिन रावण पुतला दहन कार्यक्रम आयोजन से पूर्व स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने  विजय दशमी कार्यक्रम के आयोजन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए।

 

इसे भी पढ़ें: नामांकन पत्रों की जांच की गयी ,मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में 6 उम्मीदवार

 

उन्होंने कहा कि यह निर्णय अप्रिय घटनाओं को रोकने तथा आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लिया गया है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जाखू, संकटमोचन मंदिरों व अन्य क्षेत्रों पर इस दौरान कोविड-19 विशेष मानक संचालनों की अनुपालना सुनिश्चित की जानी आवश्यक है, जिसके लिए प्रबंधकों एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए।

 

 

उन्होंने कहा कि रावण पुतला दहन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से अलग खुले मैदानों में किया जाना आवश्यक है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उन्होंने जाखू मंदिर परिसर में कोविड-19 जांच केन्द्रों की स्थापना और समुचित सफाई व्यवस्था के लिए स्वास्थय विभाग एवं नगर निगम को निर्देश दिए।

उन्होंने अग्निशमन विभाग को इस दिन प्रत्येक स्थानों पर पर्याप्त अग्निशमन कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि का सातवां दिन--- इस दिन मां कालरात्रि की पूजन का विधान है

बैठक में जाखू मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सम्बद्ध विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. सुरेखा चैपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नवरात्रा पर्व पर कालीबाड़ी मंदिर, हनुमान मंदिर जाखू, हाटकोटी मंदिर जुब्बल, भीमाकाली माता मंदिर सराहन तथा तारा माता मंदिर शोघी व संकट मोचन मंदिर शिमला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में कोविड टीकाकरण के विशेष सत्रांे का आयोजन 12 अक्तूबर, 2021 से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मंदिरों मंे माथा टेकने के साथ-साथ टीकाकरण सत्र का भी लाभ उठा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़