क्या राजद का अध्यक्ष बनने जा रहे तेजस्वी? लालू यादव ने दिया यह जवाब
लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया था। राबड़ी देवी के मुताबिक यह झूठी खबर थी जिसे मीडिया में खूब चलाया जा रहा था। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी इस बात को खारिज कर दिया था।
पिछले तीन-चार दिनों से इस बात की अटकलें जोरों पर है कि लालू यादव अपनी राजनीतिक विरासत तेजस्वी यादव को सौंपने जा रहे हैं। इसी कड़ी में लालू यादव अब पार्टी अध्यक्ष का कमान भी तेजस्वी यादव को सौंप देंगे। आज इसी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल किया गया। लालू यादव ने साफ तौर पर कहा कि वह मूर्ख लोग हैं जो यह बात फैला रहे हैं। जो भी होगा सभी को पता चल जाएगा। इसका मतलब साफ है कि फिलहाल लालू यादव ने तेजस्वी यादव के पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों को खारिज कर दिया है। लालू यादव ने कहा कि मैं ही अभी पार्टी का सारा काम देख रहा हूं।
इससे पहले लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया था। राबड़ी देवी के मुताबिक यह झूठी खबर थी जिसे मीडिया में खूब चलाया जा रहा था। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी इस बात को खारिज कर दिया था। तेज प्रताप यादव ने कहा था कि तेजस्वी के अध्यक्ष बनने की खबरों पर तेज प्रताप ने जो बयान दिए हैं उससे भी ऐसा ही लग रहा है कि फिलहाल वह इससे खुश नहीं हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि हमारे पिता लालू यादव पहले से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने शुरू से ही संगठन को अच्छे तरीके से चलाया है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि लालू यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे।#WATCH | Delhi: "Those who run such news reports are fools. We will get to know whatever happens," says RJD chief Lalu Prasad Yadav when asked if Tejashwi Yadav will be made the national president of the party. (04.02.2022) pic.twitter.com/NYC5YiLzVm
— ANI (@ANI) February 5, 2022
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के आरजेडी अध्यक्ष बनने की खबर पर बोले तेज प्रताप- लालू यादव बने रहेंगे पार्टी के मुखिया
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। माना जाता है कि लालू यादव अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी उन्हीं को मानते हैं। फिलहाल तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के भी दावेदार थे। लालू यादव फिलहाल खराब स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह ज्यादातर दिल्ली में ही रहते हैं। दूसरी ओर चारा घोटाला के एक मामले को लेकर फैसला भी आने वाला है। यही कारण है कि इस बात की अटकलें जोरों पर थी कि लालू यादव अब आरजेडी प्रमुख पद छोड़ देंगे और तेजस्वी यादव को सौंप देंगे।
अन्य न्यूज़