तेजस्वी के आरजेडी अध्यक्ष बनने की खबर पर बोले तेज प्रताप- लालू यादव बने रहेंगे पार्टी के मुखिया
पिछले 2 दिनों में इस बात की भी चर्चा खूब सुर्खियों में है कि लालू यादव अपने छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं। खबर तो यह भी है कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय जनता दल की कार्यकारिणी की बैठक में इस बात का फैसला भी हो जाएगा।
बिहार विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल अपने नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है। दरअसल, पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष लालू यादव खराब स्वास्थ्य की वजह से अपनी सक्रियता नहीं दिखा पा रहे हैं। यही कारण है कि अब पार्टी नए अध्यक्ष के विकल्प पर विचार कर रही है। पिछले 2 दिनों में इस बात की भी चर्चा खूब सुर्खियों में है कि लालू यादव अपने छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं। खबर तो यह भी है कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय जनता दल की कार्यकारिणी की बैठक में इस बात का फैसला भी हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव पटना पहुंचने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार में बालिका गृह कांड पर तेज हुई राजनीति, तेजस्वी बोले- तोंद वाले, मूंछ वाले आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए
एक सूत्र यह भी बता रहा है कि लालू यादव इस कार्यक्रम के लिए वर्चुअली जुड़ेंगे। तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने को लेकर कई तरह के तर्क भी दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी को चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है। जमानत पर चल रहे लालू यादव को फिर से जेल जाना पड़ सकता है। यही कारण है कि लालू यादव तेजस्वी को पार्टी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इसके अलावा उनके स्वास्थ्य के कारण भी हैं। हालांकि तेजस्वी के पार्टी अध्यक्ष बनने की राह आसान नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Budget Session। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, बेरोजगारी और महंगाई का भी उठा मुद्दा
तेज प्रताप का बयान
भले ही लालू यादव के बेटे तेजप्रताप लगातार तेजस्वी को अपना अर्जुन बताते रहे हो लेकिन कहीं ना कहीं तेजस्वी के आरजेडी अध्यक्ष बनने की राह में सबसे बड़ा अड़ंगा भी वही लगा सकते हैं। तेजस्वी के अध्यक्ष बनने की खबरों पर तेज प्रताप ने जो बयान दिए हैं उससे भी ऐसा ही लग रहा है कि फिलहाल वह इससे खुश नहीं हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि हमारे पिता लालू यादव पहले से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने शुरू से ही संगठन को अच्छे तरीके से चलाया है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि लालू यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे। जाहिर सी बात है कि तेज प्रताप के इस बयान से ऐसा साफ लग रहा है कि वह तेजस्वी को राजद प्रमुख बनाने के पक्ष में नहीं हैं।
अन्य न्यूज़