बिहार NDA में सबकुछ ठीकठाक तो है? अश्विनी चौबे ने सीएम को लेकर कर दी बड़ी मांग, सम्राट चौधरी पर भी साधा निशाना

Ashwini Choubey
ANI
अंकित सिंह । Jun 27 2024 4:14PM

भाजपा नेता ने कहा कि मैं बिना किसी अपेक्षा के यह काम अच्छे से करूंगा। मुझे लगता है कि हम नीतीश कुमार को अपने साथ लेकर आगे बढ़ रहे थे, आज भी यही कर रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव होने के बाद सीएम का चेहरा तय किया जाएगा।

बिहार एनडीए में सबकुछ ठीकठाक नहीं लग रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार की राजनीति को लेकर बयान दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह मेरी इच्छा है और मैंने पार्टी नेतृत्व से भी कहा है कि बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी को अपने दम पर सत्ता में आना चाहिए और अपने सहयोगियों को भी आगे बढ़ाना चाहिए। यही मेरा इरादा है। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से काम पर लग जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Modi 3.0 में नीतीश ने क्यों नहीं मांगा बड़ा मंत्रालय? प्रशांत किशोर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

भाजपा नेता ने कहा कि मैं बिना किसी अपेक्षा के यह काम अच्छे से करूंगा। मुझे लगता है कि हम नीतीश कुमार को अपने साथ लेकर आगे बढ़ रहे थे, आज भी यही कर रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव होने के बाद सीएम का चेहरा तय किया जाएगा। यह पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। इसके साथ ही राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि हम पार्टी में 'आयात' स्वीकार नहीं करते। 

इसे भी पढ़ें: वो 10 बड़े नाम जिन्होंने इंदिरा गांधी के आपातकाल के खिलाफ लड़ी लड़ाई, बाद में भारतीय राजनीति में बनाई अपनी अमिट पहचान

एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। दूसरी ओर, इंडिया ब्लॉक और खासकर राजद को लेकर उनसे अलग उम्मीदें हैं। लालू यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ देंगे। इसके बाद बीजेपी अकेली रह जाएगी। बीजेपी से अलग होते ही नीतीश कुमार फिर से इंडिया ब्लॉक में लौटेंगे। इसके बाद बीजेपी बिहार में नहीं रहेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़