देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 85 लाख के पार, अब तक 1,26,121 मरीजों ने तोड़ा दम
ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण के 45,674 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है।
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 85 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से ठीक हो चुके लोगों की तादाद बढ़कर 78,68,968 होने के साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 92.49 पर पहुंच गई है। रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण के 45,674 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 85,07,754 हो गई है। इसके अलावा 559 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 1,26,121 हो गई है। भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में फिर खुलेंगे सिनेमा हॉल, के चंद्रशेखर राव सरकार ने किया ऐलान
मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार 10वें दिन छह लाख से कम रही। आंकड़ों में कहा गया है कि देश में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,12,665 है जो संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का 6.03 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक हो गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में सात नवंबर तक कुल11,77,36,791 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें शनिवार को किये गये 11,94,487 परीक्षण भी शामिल हैं।
With 45,674 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 85,07,754. With 559 new deaths, toll mounts to 1,26,121
— ANI (@ANI) November 8, 2020
Total active cases are 5,12,665 after a decrease of 3,967 in last 24 hrs.
Total cured cases are 78,68,968 with 49,082 new discharges in the last 24 hrs pic.twitter.com/SBcrl5vF5Q
अन्य न्यूज़