सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर ब्रिटेन में रहने वाले कश्मीरी व्यक्ति पर मामला दर्ज

Arrest Warrant

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को पुलिस थाना कोठीबाग को पता चला कि ठाकुर अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य मंचों के जरिए देश की संप्रभुता, अखंडता तथा एकता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्त हैं।’’

श्रीनगर|  सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर ब्रिटेन में रहने वाले कश्मीरी मूल के एक व्यक्ति के खिलाफ यहां मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यहां एक अधिवक्ता ने उन्हें सार्वजनिक रूप से और सोशल मीडिया पर धमकी देने को लेकर मुजम्मिल अयूब ठाकुर के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को पुलिस थाना कोठीबाग को पता चला कि ठाकुर अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य मंचों के जरिए देश की संप्रभुता, अखंडता तथा एकता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में संलिप्त हैं।’’

उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कश्मीरी फ्रीडम मूवमेंट का प्रमुख ठाकुर लोगों के बीच डर पैदा कर रहा है और लोक व्यवस्था में खलल डालने वाली गतिविधयों के लिए उन्हें भड़का रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अधिवक्ता सईद जीशान ने श्रीनगर पुलिस थाने में ठाकुर व अन्य के खिलाफ एक उपयुक्त शिकायत दर्ज कराई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़