भारतीय वायुसेना जर्मनी से 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर दिल्ली आई
भारतीय वायुसेना का एक मालवाहक विमान सोमवार को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
नयी दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक मालवाहक विमान सोमवार को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि सी-17 विमान राष्ट्रीय राजधानी के निकट हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतरा। भारतीय वायुसेना के बयान के मुताबिक, “विमान ने चार खालीक्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर फ्रैंकफर्ट के हान हवाईअड्डे से तीन मई को हिंडन पर उतरने के लिये उड़ान भरी थी।”
इसे भी पढ़ें: शिवपुरी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन बच्चों की मौत, चार की हालत गंभीर
भारत कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों में अस्पताल दवाओं, ऑक्सीजन और बिस्तरों की भीषण कमी का सामना कर रहे हैं। भारत में सोमवार को संक्रमण के 3,68,147 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,99,25,604 हो गई है।
Fourth consignment of medical supplies containing 60 ventilators arrives from the UK. Thank our strategic partner & friend for the support: Arindam Bagchi, Spokesperson, Ministry of External Affairs pic.twitter.com/yPHXYe48MK
— ANI (@ANI) May 3, 2021
अन्य न्यूज़