26/11 मामले में पाकिस्तान हाई कमीशन को भारत का समन, कहा- दोषियों को जल्द दें सजा
विदेश मंत्रालय (MEA) ने पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों को अनुमति नहीं देने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने के लिए भी कहा।
26/11 के मुंबई हमलों की 13वीं बरसी पर भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया भारत की तरफ से 26/11 के केस में सुनवाई तेज करने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान हाईकमीशन को मुंबई हमले के दोषियों को जल्द सजा देने मांग करते हुए भारत की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तानी अदालतों में लंबे समय से लंबित आतंकवाद मामले में शीघ्र सुनवाई की मांग की। विदेश मंत्रालय (MEA) ने पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों को अनुमति नहीं देने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने के लिए भी कहा।
इसे भी पढ़ें: 26/11 मुंबई हमलों की 13वीं बरसी, नम आंखों से जान गंवाने वालों की दी जा रही श्रद्धांजलि
भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को विदेश मंत्रालय ने आज तलब किया। मुंबई आतंकी हमले के मामले में तेजी से सुनवाई के लिए भारत के आह्वान को दोहराते हुए लेटर लिखा गया। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों को अनुमति नहीं देने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने का आह्वान किया गया।
इसे भी पढ़ें: वन विलेज-वन फ्रेंड को लेकर नेपाल में सक्रिय हुआ चीन, पाकिस्तान भी कर रहा है मदद
26/11 की त्रासदी का जिक्र करते हुए भारत की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान ने घटना के 13 साल बाद भी अपराधियों को न्याय दिलाने में बहुत कम ईमानदारी दिखाई है। विदेश मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान के एक पूर्व प्रधान मंत्री (यूसुफ रजा गिलानी) के रिकॉर्ड में होने की ओर इशारा करते हुए कहा गया कि साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और हमलावर भी पाकिस्तानी नागरिक थे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह केवल आतंकवादियों के शिकार हुए निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति पाकिस्तान की जवाबदेही का मामला नहीं है, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय दायित्व भी है।
India summoned a senior Pakistani High commission diplomat on 26/11 anniversary. A note Verbale reiterating India's call for an expeditious trial in the Mumbai terror attacks case was handed to him: Ministry of External Affairs pic.twitter.com/piUJm9kBgP
— ANI (@ANI) November 26, 2021
अन्य न्यूज़