भारत ने हाफिज के आवास के पास हमले में हाथ होने के पाकिस्तान के दावे को किया खारिज

India rejects Pakistan's claim of involvement in attack near Hafiz's residence

विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बात कही गयी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ ‘आधारहीन दुष्प्रचार में शामिल होना कोई नयी बात नहीं है। ’’

नयी दिल्ली। भारत ने मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के लाहौर स्थित आवास के पास हुए बम विस्फोट में उसका होने के पाकिस्तान के दावे को बृहस्पतिवार को सिरे से खारिज करते हुए इसे पड़ोसी देश का ‘आधारहीन दुष्प्रचार’ बताया तथा इस्लामाबाद को उसकी धरती से फैलने वाले आतंकवाद के खिलाफ ‘विश्वसनीय एवं पुष्टि करने योग्य’ कार्रवाई करने की नसीहत दी। विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बात कही गयी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ ‘आधारहीन दुष्प्रचार में शामिल होना कोई नयी बात नहीं है। ’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपना घर को दुरूस्त करने का प्रयास करना चाहिए तथा उसकी धरती से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय एवं पुष्टि करने योग्य कदम उठाना चाहिए जहां ऐसे तत्वों को पनाहगाह मिलती हैं।

इसे भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला का तंज, GST ने एमएसएमई व्यापार को किया चौपट, मंत्रिमंडल बदलने से समस्या का हल हो पाएगा?

प्रवक्ता ने कहा कि जब आतंकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की विश्वसनीयता के बारे में बखूबी जानता है। बागची ने कहा कि यह बात उस समय भी स्पष्ट हो जाती है जब उसका (पाकिस्तान) नेतृत्व ओसामा बिन लादेन को ‘‘शहीद’’ बताता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के उस बयान के बारे में भी पूछा गया था जिसमें उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के विरुद्ध ‘हाइब्रिड’ युद्ध में शामिल होने और आतंकवाद का समर्थन करने का बुधवार को आरोप लगाया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने रविवार को आरोप लगाया था कि लाहौर में हाफिज सईद के आवास के पास विस्फोट में भारत का हाथ है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई के लिए 23100 करोड़ के इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का ऐलान, जानें कैबिनेट विस्तार के बाद पहली बैठक के बड़े फैसले

सईद 2008 के मुम्बई आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता और प्रतिबंधित जमात उद दावा का प्रमुख है। युसुफ ने कहा था, ‘‘फारेंसिक विश्लेषण, इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिये हमने इसके मुख्य साजिशकर्ता की पहचान कर ली है और हमें यह बताने में कोई संदेह नहीं है कि मुख्य साजिशकर्ता रॉ से संबंधित है। ’’ लाहौ के जौहर क्षेत्र में 23 जून को बोर्ड आफ रेवन्यू हाउसिंग सोसाइटी में सईद के आवास के बाहर शक्तिशाली कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़