INDIA ब्लॉक की बैठक, तेजस्वी, स्टालिन, प्रियंका-राहुल, राघव, खरगे के आवास नेताओं का जुटान
बिहार के सीएम-जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी बाद में उन्होंने मुझे आगे बुलाया। यह सब बातें समय पर की जाती हैं, यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सांसद राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की आज बैठक बुलाई गई है, इसमें इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल पहुंचेंगे और लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी, आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: Congress के लिए जीत की तरह रहे चुनाव परिणाम, कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय पर मनाया जश्न
बिहार के सीएम-जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी बाद में उन्होंने मुझे आगे बुलाया। यह सब बातें समय पर की जाती हैं, यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं। डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक के लिए पहुंचे। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वह बिहार को लेकर विषेश ध्यान दें।
इसे भी पढ़ें: नर्वस 99 का शिकार हुई कांग्रेस, INDIA रह गई बहुमत से दूर, 10 साल का एंटी इनकमबेंसी झेल रही सरकार के खिलाफ ये प्रदर्शन क्या कहता है?
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। हमारे मंत्रीमंडल ने 75% के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था... अगर वे(नीतीश कुमार) किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं। पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा, "हम अपने गठबंधन को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। आगे की रणनीति तय करेंगे।
अन्य न्यूज़