Congress के लिए जीत की तरह रहे चुनाव परिणाम, कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय पर मनाया जश्न

Congress workers
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jun 5 2024 6:26PM

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि संविधान के खिलाफ जाकर काम करने वाली सरकार को हटाने के लिए जनता ने इस चुनाव में मतदान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह चुनाव एक जीत की तरह है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एग्जिट पोल को भी हवा-हवाई गोदी मीडिया का एग्जिट पोल करार दिया।

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि संविधान के खिलाफ जाकर काम करने वाली सरकार को हटाने के लिए जनता ने इस चुनाव में मतदान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह चुनाव एक जीत की तरह है। भारतीय जनता पार्टी पर उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ राम मंदिर और धर्म की राजनीति करती है लेकिन लोगों के असल मुद्दों को लेकर पार्टी बात नहीं करती। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एग्जिट पोल को भी हवा-हवाई गोदी मीडिया का एग्जिट पोल करार दिया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल गांधी को संसद से बाहर रखने के लिए बीजेपी की सरकार ने उनकी सदस्यता तक रद्द करवा दी थी। लेकिन इस बार दो सीटों पर प्रचंड जीत ने उनके प्रति लोगों का भरोसा दिखा दिया है। अमेठी की सीट को लेकर उन्होंने कहा कि किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी को करारी मात दी है। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि मोदी सरकार युवाओं और बेरोजगारों को नौकरी न देकर उनको धर्म के नाम पर बरगलाने का काम करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़