शाहीन बाग का शूटर यदि AAP से है, तो उसे दोहरी सजा दी जानी चाहिए: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मैं अमित शाह को किसी भी विषय पर बहस करने की चुनौती देता हूं और दिल्लीवासी जानना चाहते हैं कि वे भाजपा को वोट क्यों दें। उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि भाजपा शाहीन बाग के निकट सड़कों को क्यों नहीं खुलवा रही है।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शन स्थल पर गोली चलाने वाला व्यक्ति यदि उनकी पार्टी से संबंधित है तो उसे ‘‘दोहरी सजा’’ दी जानी चाहिए। केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जान चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमित शाह से आग्रह करना चाहता हूं कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता न करें।’’
BJP using Delhi Police, give strict punishment if he has AAP links: Kejriwal on Shaheen Bagh shooter
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2020
Read @ANI story | https://t.co/qtQUY5gauz pic.twitter.com/kxnzOgH1BM
केजरीवाल ने कहा कि जो भी कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने के लिए जिम्मेदार है उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं अमित शाह को किसी भी विषय पर बहस करने की चुनौती देता हूं और दिल्लीवासी जानना चाहते हैं कि वे भाजपा को वोट क्यों दें।’’ उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि भाजपा शाहीन बाग के निकट सड़कों को क्यों नहीं खुलवा रही है।
अन्य न्यूज़