मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी बोले, मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी को सेंगोल सौपूंगा

Sengol
ANI
अभिनय आकाश । May 25 2023 6:07PM

मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें 'सेंगोल' भेंट करूंगा।

बड़ा, शानदार और भविष्य के लिए भारत के लोगों के लिए तैयार संसद भवन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 28 मई को किया जाएगा। जिस दिन नए संसद भवन को देश को समर्पित किया जाएगा उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के अधीनम से आए हुए इस सेंगोल को स्वीकार करेंगे और लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इसे स्थापित करेंगे। सेंगोल चांदी से बना है। इस पर सोने की परत चढ़ी है। इसके शीर्ष पर नंदी विराजमान हैं जोकि न्याय का प्रतीक हैं।

इसे भी पढ़ें: एक इको-सिस्टम ने भारतीय रीति-रिवाजों के इतिहास को किया सेंसर, असम CM ने सेंगोल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें 'सेंगोल' भेंट करूंगा। अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक का प्रतिनिधित्व करने के लिए 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' प्राप्त किया गया था। वही 28 मई को मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी द्वारा पीएम मोदी को सौंपा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पंडित नेहरू की गलतियों को सुधारने की इच्छाशक्ति और साहस सिर्फ मोदी ने ही दिखाया

थिरुववदुथुराई अधीनम मठ के कम से कम 31 सदस्य दो जत्थों में चार्टर्ड फ्लाइट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 28 मई को होने वाले समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर ने उन्हें सम्मानित करेंगे। वह चेन्नै के मशहूर वुम्मुदी बंगारू जूलर्स के सदस्यों से भी मिलेंगे, जिन्होंने 1947 में चार हफ्ते से भी कम समय में राजदंड तैयार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़