'स्कूल की नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं, उनके लिए सब कुछ करूंगी', बेरोजगार हुए शिक्षकों से बोलीं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2025 1:14PM

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पात्र उम्मीदवारों को स्कूल की नौकरी नहीं गंवाने दूंगी। उन्होंने कहा कि स्कूली नौकरियों को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले से बंधी हुई हूं, लेकिन हालात से पूरी तरह सावधानी और निष्पक्षता से निपटा जाए, इसके लिए तत्परता से कदम उठा रही हूं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों से मुलाकात की। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसमें एसएससी द्वारा बंगाल के स्कूलों में 25,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था। ममता बनर्जी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने की साजिश चल रही है। 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के शिक्षक ही उच्च शिक्षा के द्वार हैं। कई (शिक्षक) गोल्ड मेडलिस्ट हैं, उन्होंने अपने जीवन में बहुत अच्छे परिणाम हासिल किए हैं, और आप उन्हें चोर कह रहे हैं। आप उन्हें अक्षम कह रहे हैं, आपको यह अधिकार किसने दिया? कौन यह खेल खेल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 'ममता बनर्जी निश्चित रूप से जेल जाएंगी', नौकरी मामले पर कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा हमलावर

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पात्र उम्मीदवारों को स्कूल की नौकरी नहीं गंवाने दूंगी। उन्होंने कहा कि स्कूली नौकरियों को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले से बंधी हुई हूं, लेकिन हालात से पूरी तरह सावधानी और निष्पक्षता से निपटा जाए, इसके लिए तत्परता से कदम उठा रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरा नाम ऐसी बात में घसीटा जा रहा है जिसके बारे में मुझे कोई आभास नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ अलग योजनाएं हैं ताकि योग्य उम्मीदवार बेरोजगार न हों या उनकी सेवा में कोई रुकावट न आए। 

इसे भी पढ़ें: Bengaluru : गली के अंदर सहेली के साथ जा रही थी लड़की, पीछे से आया हवसी दरिंदा, यौन उत्पीड़न करके भाग गया, वारदात CCTV में कैद

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसएससी शिक्षकों की नौकरी जाने के बाद वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को जेल जाना चाहिए। वह मुख्य लाभार्थी हैं। उनके भतीजे ने 700 करोड़ रुपये की रिश्वत ली। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन 26000 लोगों के लिए जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी नौकरी खो दी है। उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) की इसमें बड़ी भूमिका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़