मैं आपकी पहरेदार हूं, किसी को आपके अधिकार नहीं छीनने दूंगी: ममता बनर्जी
संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ प्रदर्शन को जब तक जरूरी हो तब तब जारी रखने की बात कहते हुए बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सबकुछ करेंगी।
पठार प्रतिमा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह पहरेदार हैं और अगर कोई लोगों के अधिकार छीनने आएगा, तो उसे इसके लिए उनकी लाश से गुजरना होगा।
Trinamool delegation comprising @DinTri, SajdaAhmed, ManasBhunia & VivekGupta, showing solidarity at #ShaheenBagh in Delhi against CAA-NRC-NPR #CAAProtests #NoCAANoNRC pic.twitter.com/Wbsvp5Uv7H
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 6, 2020
संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ प्रदर्शन को जब तक जरूरी हो तब तब जारी रखने की बात कहते हुए बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सबकुछ करेंगी। उन्होंने सुंदरबन के जंगलों के पश्चिमी किनारे पर एक जन सभा में कहा, ‘‘हम किसी की दया पर नहीं जीते... मैं किसी को हमारे अधिकार को छीनने नहीं दूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई आपके अधिकार छीनने आएगा, तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा।’’
अन्य न्यूज़