Hyderabad में परिवार को खराब बिरयानी की शिकायत करना पड़ा भारी, होटल स्टाफ ने जमकर पीटा
घटना के बाद अबिद रोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जहां दो लोगों के हाथ में डंडा दिख रहा है जिससे परिवार की पिटाई की जा रही है।
हैदराबाद, जो मूल रूप से अपनी स्वादिष्ट बिरयानी के दिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां बिरयानी को लेकर ही एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार की पांच लोगों को स्थानीय होटल के कर्मचारियों ने जमकर पीटा। होटल के कर्मचारियों से परिवार के लोगों ने पड़ोसी की बिरयानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। मामला रविवार 31 दिसंबर का है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार द ग्रैंड होटल में डिनर करने गया था। इस दौरान परिवार ने जंबो बिरयानी का आर्डर दिया जो की एक चावल से संबंधित डिश है। बिरयानी सर्वे करने के बाद परिवार ने शिकायत की कि उनकी डिश ठीक से पकी नहीं थी। होटल स्टाफ से परिवार ने बिरयानी की क्वालिटी को लेकर शिकायत की, इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस होने लगी। खाने की खराब क्वालिटी के बाद भी होटल स्टाफ ने जबरन बिल भरने की मांग की। इसी बीच पीड़ित परिवार पर होटल के वेटरों ने पाइप से हमला कर दिया, जिससे कई लोगों को चोट लग गई है।
घटना के बाद अबिद रोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जहां दो लोगों के हाथ में डंडा दिख रहा है जिससे परिवार की पिटाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी टी नरसिम्हा राजू की मानें तो दो ग्रुप के बीच में विवाद उत्पन्न हुआ जो कि ग्राहक और होटल स्टाफ थे। ग्राहकों का कहना था कि वो बिल का भुगतान नहीं करेंगे क्योंकि उनकी शिकायत का निवारण नहीं किया गया था। इस मामले पर दोनों ग्रुप के बीच विवाद बढ़ा और मारपीट हुई। बता दें कि इससे पहले भी ऐसा मामला अगस्त 2023 में देखने को मिला था जब रेस्टोरेंट में हुए बवाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने तत्काल रूप से सब इंस्पेक्टर शिव शंकर और हेड कांस्टेबल शंकर को सस्पेंड किया था, जिन्होंने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई नहीं की थी।
अन्य न्यूज़