हैदराबाद स्थित ये कंपनी Quad देशों को देगी कोरोना का टीका, जिसे चलाती हैं भारत की बेटियां

Biological E
अभिनय आकाश । Mar 17 2021 1:44PM

12 मार्च को चार देशों की पहली क्वाड देशों के राष्ट्रध्यक्षों की बैठक में क्वाड वैक्सीन इनीशिएटिव की शुरुआत करने का फैसला लिया गया। भारत के कोरोना वैक्सीन की सप्लाई को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई नामक कंपनी पूरा करेगी।

विश्व गुरु की पदवी पर भारत का दावा प्राचीन विचार पर आधारित है: वसुधैव कुटुंबकम, समूचा विश्व एक परिवार है। भारत को विश्वगुरु बनाने का प्रधानमंत्री मोदी का सपना धीरे-धीरे वास्तविकता की कसौटी पर भी आकार लेता जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में  प्रधानमंत्री मोदी ने एकजुट होने का संकल्प दोहराया। इसके साथ ही कोविड-19 के टीकों की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए क्वाड भागीदारी की महत्ता का भी उल्लेख किया। कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों की मदद के लिए भारत की टीका उत्पादन क्षमता को जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से विस्तारित किया जाएगा।  सम्मेलन में नेताओं ने सुरक्षित और प्रभावी टीका वितरण के लिए एक टीका विशेषज्ञ कार्य समूह बनाने का फैसला किया और 12 मार्च को चार देशों की पहली क्वाड देशों के राष्ट्रध्यक्षों की बैठक में क्वाड वैक्सीन इनीशिएटिव की शुरुआत करने का फैसला लिया गया। इसके अंतगर्त भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण की श्रृंखला का विकास करके अमेरिका, जापान और ऑस्टेलिया जैसे देशों में वैक्सीन सप्लाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: चीन ने की 'क्वाड' की आलोचना, कहा- कोई छोटे गुट नहीं बनाने चाहिए

वैक्सीन सप्लाई को बायोलॉकिल-ई करेगी पूरा

भारत के कोरोना वैक्सीन की सप्लाई को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई नामक कंपनी पूरा करेगी। क्वाड इनीशिएटिव के तहत इस कंपनी का चयन 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज के उत्पादन के लिए किया गया है। बायोलॉजिकल-ई दुनिया में टिटनस और सांप काटने पर लगने वाले वाले टीके और दवा का निर्माण करने वाली अग्रिम कंपन है। 

महिलाओं द्वारा चलाई जाती है कंपनी

बायोलॉजिकल-ई की इस कंपनी की खास बात ये है कि कंपनी को एक महिला चलाती है। इस कंपनी में ज्यादातर कर्मचारी महिलाएं ही हैं। यह टेटनस वैक्सीन और सांप के जहर की दवा बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी को वैक्सीन बनाने का काम देने के पीछे का एक मकसद दुनिया में लिंगभेद के खिलाफ एक संदेश देना भी है। कोरोना टीके के उत्पादन में कंपनी की सहायता यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन करेगा। कंपनी चार कोविड-19 वैक्सीन पर काम कर रही है और इलके लिए उसने जॉनसन एंड जॉनसन सहित डायनावैक्स टेक्नलॉजी कॉरपोरेशन, हॉस्टन स्थित बेयलॉर कॉलेज मेडीसीन और ओहायो यूनिवर्सिटी जैसी तीन कंपनियों के साथ टाइअप किया है। इस कंपनी की एमडी और सीईओ महिमा डटला हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़