चीन ने की 'क्वाड' की आलोचना, कहा- कोई छोटे गुट नहीं बनाने चाहिए

China

बीजिंग ने कहा कि कुछ देश चीन को खतरा बताकर क्षेत्रीय देशों के बीच माहौल खराब कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे।

बीजिंग। चीन ने सोमवार को चार देशों के संगठन ‘क्वाड’ की आलोचना करते हुए कहा कि कोई ‘‘छोटे गुट’’ नहीं बनाए जाने चाहिए। चीन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब क्वाड में शामिल अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच गत शुक्रवार को पहली वर्चुअल शिखर बैठक हुई। बीजिंग ने कहा कि कुछ देश चीन को खतरा बताकर क्षेत्रीय देशों के बीच माहौल खराब कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे। 

इसे भी पढ़ें: क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चीन को दिया संदेश 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ देशों को शीतयुद्ध वाली मानसिकता छोड़नी चाहिए और छोटे गुट बनाने से बचना चाहिए तथा क्षेत्रीय देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। क्वाड की पहली शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा शामिल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़