राजस्थान में पति ने जमीन बिक्री विवाद में पत्नी की हत्या की

Husband kills wife
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

डींग जिले में जनूथर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पथरेड़ा गांव के रहने वाले हरफूल (44) का अपनी पत्नी बबीता (42) से जमीन को बेचने को लेकर विवाद चल रहा था।

जयपुर। राजस्थान के डीग जिले में एक व्यक्ति ने जमीन बेचने संबंधी विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डींग जिले में जनूथर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पथरेड़ा गांव के रहने वाले हरफूल (44) का अपनी पत्नी बबीता (42) से जमीन को बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने बबीता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी, जिससे नाराज हरफूल ने बृहस्पतिवार को फावड़े से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। 

पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देते समय हरफूल कथित तौर पर नशे में था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मृतका के भाई द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़