देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के हौसले का हब बन गया हुनर हाट: नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट, दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट एक्सचेंज साबित हुआ है। पिछले 3 वर्षों में देश के प्रसिद्द आर्थिक केंद्रों में आयोजित एक दर्जन से ज्यादा हुनर हाट के जरिये 2 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों, खानसामों और उनसे जुड़े हुए लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराये हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिला कारीगर भी शामिल हैं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि हुनर हाट देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के हुनर के हौसले का हब बन गया है और आने वाले समय में नरेंद्र मोदी सरकार हर राज्य में हुनर हब स्थापित करेगी जिससे लाखों लोगों को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।नकवी ने आज भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 14 से 27 नवम्बर 2019 तक आयोजित किये जा रहे हुनर हाट का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा देश के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किये जा रहे हुनर हाट में जहाँ एक ओर लाखों लोग आ कर कारीगरों, दस्तकारों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं वहीँ प्रत्येक हुनर हाट में दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पादों की करोड़ों रूपए की बिक्री भी हो रही है।
इसे भी पढ़ें: अल्पसंख्यक मंत्रालय हर राज्य में स्थापित करेगा ‘हुनर केंद्र’: नकवी
उन्होंने कहा, दस्तकारों, शिल्पकारों के साथ-साथ इनमे से हर एक कारीगर/दस्तकार से जुड़े लगभग 100 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। नकवी ने कहा कि 2019-2020 में आयोजित होने वाले सभी हुनर हाट, एक भारत श्रेष्ठ भारत के थीम पर आधारित होंगे। अगला हुनर हाट मुंबई में 20 से 31 दिसंबर, 2019 तक आयोजित किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 5 वर्षों में दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी हुनर को बाजार की जरूरतों के हिसाब से तराशने एवं प्रोत्साहित करने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय सभी राज्यों में हुनर हब स्थापित करने के मिशन पर तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 हुनर हब स्वीकृत किये हैं। इन हुनर हब में दस्तकारों, शिल्पकारों, पारम्परिक खानसामों को वर्तमान जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी। उनके हुनर को और निखारा जायेगा।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: मुसलमान समाज से RSS ने की देश में शांति बनाए रखने की अपील
नकवी ने कहा कि हुनर हाट, दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट एक्सचेंज साबित हुआ है। पिछले 3 वर्षों में देश के प्रसिद्द आर्थिक केंद्रों में आयोजित एक दर्जन से ज्यादा हुनर हाट के जरिये 2 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों, खानसामों और उनसे जुड़े हुए लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराये हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिला कारीगर भी शामिल हैं। मंत्री के मुताबिक अगले 5 वर्षों में मोदी सरकार हुनर हाट के माध्यम से लाखों हुनर के उस्ताद कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों और पारंपरिक खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराएगी।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार 5 वर्षों में हुनर हाट के जरिए लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी: नकवी
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आयोजित इस हुनर हाट में कारीगर हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद लाये हैं जिनमे आंध्र प्रदेश, यूपी, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार तथा अन्यराज्यों से बाटिक, बाघ प्रिंट, बंधेज, बाड़मेर एप्लिक, केन, कारपेट, चंदेरी, चिकनकारी, कॉपर बेल प्रोडक्ट, गोल्डन ग्रास, हैंडलूम और होम फर्निशिंग इत्यादि शामिल हैं। आने वाले दिनों में हुनर हाट का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, देहरादून, पटना, इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर, हैदराबाद, पुडुचेर्री, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, रांची, भुबनेश्वर, अजमेर में किया जायेगा।
All #HunarHaat, to be organised in 2019 and 2020, will be based on the theme of “Ek Bharat Shresth Bharat”. Next “Hunar Haat” will be organised at Mumbai from 20th to 31st December, 2019. @KirenRijiju pic.twitter.com/5hsezjvHCL
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) November 15, 2019
अन्य न्यूज़