Cyclone Biporjoy: कच्छ में कितना नुकसान? गृह मंत्री करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

 Home Minister
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 17 2023 12:44PM

गृह मंत्री अमित शाह हवाई सर्वे करेंगे या नहीं। इसका फैसला मौसम के देखने के बाद तय होगा। ऐसी स्थित में शाह कच्छ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों से मुलाकात करेगे। केंद्रीय गृह मंत्री भुज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वो कच्छ में हुए नुकसान की स्थित का जायजा लेंगे। हवाई सर्वेक्षण का फैसला मौसम को देखकर लिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को गुजरात के भुज पहुंचने वाले हैं। गृह मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ, राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए तैयार हैं। शाह हवाई सर्वेक्षण के बाद भुज में समीक्षा बैठक भी करेंगे। दोनों मंत्री पिछले तीन दिनों में दिल्ली से की गई निगरानी का भी जायजा लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Vegetarian City Palitana: दुनिया के पहले शाकाहारी शहर देखने के लिए करें गुजरात यात्रा, जानिए मांस-अंडे पर कैसे लगा बैन

गृह मंत्री अमित शाह हवाई सर्वे करेंगे या नहीं। इसका फैसला मौसम के देखने के बाद तय होगा। ऐसी स्थित में शाह कच्छ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों से मुलाकात करेगे। केंद्रीय गृह मंत्री भुज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वो कच्छ में हुए नुकसान की स्थित का जायजा लेंगे। हवाई सर्वेक्षण का फैसला मौसम को देखकर लिया जाएगा। 

जान-माल का कोई नुकसान नहीं, बिजली कटौती, अवरुद्ध सड़कों ने किया प्रभावित

कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार को चक्रवात बिपारजॉय के कमजोर पड़ने और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ने के कारण गुजरात सरकार के सामने करीब 1,000 गांवों में बिजली बहाल करने और सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने की तत्काल चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात के कच्छ तट पर दस्तक देने के बाद चक्रवात कमजोर पड़ने के बाद, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तरी गुजरात को भारी बारिश के लिए तैयार रहना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़