हिंसा के बाद जोधपुर में अब कैसे हैं हालात? प्रशासन की ओर से दी गई यह बड़ी जानकारी
पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने कहा कि जोधपुर में अभी स्थिति नियंत्रण में है। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। हमने अब तक 100 से ज़्यादा लोगों गिरफ़्तार और लगभग 13 FIR दर्ज़ की हैं। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
जोधपुर में सोमवार शाम दो समुदायों में झड़प हो गई थी। इसके बाद यहां तनाव देखने को मिला। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर हिंसा के लगभग 36 घंटों के बाद जोधपुर में इस वक्त कैसी स्थिति है? इसको लेकर प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है। पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने कहा कि जोधपुर में अभी स्थिति नियंत्रण में है। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। हमने अब तक 100 से ज़्यादा लोगों गिरफ़्तार और लगभग 13 FIR दर्ज़ की हैं। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि डिप्टी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। हर छोटी-बड़ी घटना पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जोधपुर डीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, उसके अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, वे खुले रहें। परीक्षा प्रवेश पत्र कर्फ्यू मूवमेंट पास के रूप में काम करेगा। आपको बता दें कि जोधपुर शहर में ईद के दिन सांप्रदायिक तनाव के बाद मंगलवार को 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात और ना बिगड़ें इसके मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है।जोधपुर में अभी स्थिति नियंत्रण में है। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। हमने अब तक 100 से ज़्यादा लोगों गिरफ़्तार और लगभग 13 FIR दर्ज़ की हैं। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं: जोधपुर झड़प पर नवज्योति गोगोई, जोधपुर pic.twitter.com/JddRRODkWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2022
इसे भी पढ़ें: जोधपुर मामले में अब तक 50 लोगों की हुई गिरफ्तारी, गहलोत सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने किया हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा
गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि घटना में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि 12-15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि हम घटना के सभी पहलुओं पर चर्चा करने के लिये अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अगर किसी अधिकारी ने सही जानकारी सरकार से साझा नहीं की तो उसे हटा दिया जायेगा। घटना की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है। हालात पर नजर रखने के लिए आला अफसरों के साथ लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
अन्य न्यूज़