विरोध, विरोध, विरोध और समर्थन...कैसे हुआ ये? आलोचक ही बनते जा रहे फैन, अब पीएम मोदी को ढूंढ़ने होंगे नए क्रिटिक

Modi
ANI
अभिनय आकाश । Mar 21 2025 6:53PM

अब हालात बदल गए हैं और उनके कट्टर आलोचक उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। पीएम मोदी को नए नफ़रत करने वालों की ज़रूरत पड़ने वाली है। आइए देखें कि कैसे पीएम मोदी के कट्टर आलोचक उनके सबसे बड़े प्रशंसक बन गए हैं।

महात्मा गांधी ने कहा था कि पहले वे आपको अनदेखा करते हैं फिर वे आप पर हंसते हैं फिर वे आपसे लड़ते हैं और फिर आप जीत जाते हैं। सालों से पीएम मोदी के कट्टर आलोचकों ने उनकी हर नीति की आलोचना की, उन्हें भला बुरा कहा और उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और उनके कट्टर आलोचक उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। पीएम मोदी को नए नफ़रत करने वालों की ज़रूरत पड़ने वाली है। आइए देखें कि कैसे पीएम मोदी के कट्टर आलोचक उनके सबसे बड़े प्रशंसक बन गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: तीन साल में 38 विदेश दौरे, 258 करोड़ खर्च, पीएम मोदी की यात्रा को लेकर जानें क्या जानकारी आई सामने

मोदी सरकार का विरोध करके मूर्ख बन गया

दिल्ली में एक परिचर्चा के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की कूटनीति पर टिप्पणी करते हुए शशि थरूर ने कहा कि मुझे यह स्वीकार करना होगा कि 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख़ की आलोचना करने पर मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी। मोदी ने दो हफ्तों के अंतराल में यूक्रेन के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति दोनों को गले लगाया और दोनों जगह उन्हें स्वीकार किया गया।

मोदी ने जो कहा वो किया

कभी हर मोर्चे पर पीएम मोदी का विरोध करने वाले उमर अब्दुल्ला अब उनके शासन के सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार कर रहे हैं। नीतियों से लेकर सुधारों तक, पूर्व विरोधी मोदी मोदी करने लगे हैं। उमर अब्दुल्ला ने सार्वजनिक मंच से कहा कि आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है। आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए। 

मोदी की महानता के गुण गा रहीं प्रियंका चतुर्वेदी 

प्रियंका चतुर्वेदी से एक पॉडकास्ट में उनके फेवरेट लीडर के बारे में पूछा गया था। प्रियंका चतुर्वेदी ने बगैर किसी लाग लपेट के सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे महान नेता तो बताया ही, कुछ देर तक उनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़ती रहीं। न्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों से जुड़ने में माहिर हैं, खासकर युवाओं और महिलाओं से। प्रियंका चतुर्वेदी ने माना कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने एक बड़े वोट बैंक को प्रभावित किया है।

रेलवे की फैन हुई सुले

बीजेपी की प्रमुख आलोचक रही शरद पवार की बेटी और एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने हाल ही में भारतीय रेलवे की तारीफ कर दी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में रेलवे द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की सराहना के लिए सांसद का आभार जताया। रेलवे की सफाई को लेकर अच्छा काम किया है। 

पी चिदंबरम ने जमकर की तारीफ

कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिंदबरम ने मोदी सरकार की सराहना में कहा कि इस सरकार में अगर कुछ लागू करना हो तो उसे अच्छी तरह से लागू किया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि इस सरकार का इम्पिलेशन यानी कार्यान्वयन अच्छा है। उन्होंने इस बात में नाखुशी क्यों होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Pakistan On Nagpur Violence: औरंगजेब का विरोध...पूरे भारत को डरा देगी नागपुर की ये सच्चाई

 पीएम की लोकप्रियता का तोड़ नहीं

अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का कहना है कि राजनेता कभी फिल्मी सितारों की लोकप्रियता की बराबरी नहीं कर सकते बशर्ते कि जब तक वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं हैं। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में बच्चन ने कहा कि भाजपा के कई नेता केवल मोदी के नाम के कारण ही चुनाव जीतते हैं।

ऐसे कई उदाहरण हैं जहां विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी की सराहना की है। उनके शासन की सराहना करने से लेकर उनकी नीतियों की प्रशंसा करने तक, उनके सबसे कटु आलोचक भी अब उनके नेतृत्व और प्रभाव को पहचान रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़