New Delhi Railway Station पर हो गई भारी भीड़, अफरा तफरी का बना माहौल, जानें कारण

new delhi railway station
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 24 2025 11:11AM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर लोगों की भीड़ हो गई थी। भीड़ से छुटकारा पाने के लिए पुलिस ने तत्काल उपाय किए। पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही संभावित हादसे को टाल दिया गया। दिल्ली स्टेशन पर हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार 23 मार्च की रात को अचानक भगदड़ का माहौल बन गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। भारी भीड़ होने के कारण यहां माहौल ऐसा बन गया जैसे भगदड़ हो गई है। भारी भीड़ को देखकर लोगों में अफरा तफरी हो गई थी।

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर लोगों की भीड़ हो गई थी। भीड़ से छुटकारा पाने के लिए पुलिस ने तत्काल उपाय किए। पुलिस की मुस्तैदी के कारण ही संभावित हादसे को टाल दिया गया। दिल्ली स्टेशन पर हुई इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

बता दें कि रविवार 23 मार्च की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ ने लोगों को 15 फरवरी को महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की याद दिला दी थी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात कई ट्रेनों के विलंबित होने के कारण रात करीब नौ बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 12 और 13 पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।

 

जानें स्टेशन पर क्या हुआ

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात को यात्री बैरिकेड्स लांघकर, कतारों में से निकलकर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। इस घटनाक्रम का सही समय अभी तक स्पष्ट नहीं है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए संभावित उपायों को जल्दी लागू किया। पुलिस के अनुसार, चार रेलगाड़ियों के प्रस्थान में देरी हुई - शिव गंगा एक्सप्रेस (जिसका प्रस्थान 8.05 बजे रात को होना था), जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (जिसका प्रस्थान 9.25 बजे रात को होना था), लखनऊ मेल (जिसका प्रस्थान 10 बजे रात को होना था) और मगध एक्सप्रेस (जिसका प्रस्थान 9.05 बजे रात को होना था)।

इस उलझन को और बढ़ाने वाली बात थी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जो रात 9.15 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन पहले से ही प्लेटफॉर्म पर आ गई थी। अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने बताया, "देरी के कारण प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए।" आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, "हम एहतियात के तौर पर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे थे। लेकिन कुछ नहीं हुआ, हमने बस ट्रेनें आने पर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़