गृहमंत्री अमित शाह ने कारोबारियों के लिए पेंशन योजना को बताया ऐतिहासिक
नई योजना को मंजूरी दी है, जो सभी दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और खुद के कारोबार कर रहे व्यक्तियों को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह न्यूनतम मासिक पेंशन 3000 रुपये देने का आश्वासन देती है।’’
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दुकानदारों और खुदरा व्यापारियों के लिए एक नई पेंशन योजना शुरू करने के मोदी सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया। बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शाह ने भी ट्वीट करके कहा कि किसान और गरीब हमेशा मोदी सरकार के लिए प्राथमिकता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवाओं का क्या होगा: हार्दिक
उन्होंने ट्वीट किया कि, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के अपने प्रयासों में, मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है और एक नई योजना को मंजूरी दी है, जो सभी दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और खुद के कारोबार कर रहे व्यक्तियों को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह न्यूनतम मासिक पेंशन 3000 रुपये देने का आश्वासन देती है।’’
I congratulate PM @narendramodi ji for approving major changes in the PM’s Scholarship Scheme under the National Defence Fund. It reflects Modi government’s sensitivity and commitment towards ensuring well-being of those who protect our nation against all odds.
— Amit Shah (@AmitShah) May 31, 2019
Farmers and poor have always been a priority for Modi government.
— Amit Shah (@AmitShah) May 31, 2019
As promised, PM @narendramodi has extend the PM-Kisan yojana to all farmers.
Cabinet has also approved a new scheme “Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana” to provide pension to crores of small & marginal farmers. pic.twitter.com/JNpfMg69eP
शाह ने कहा कि वादे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान योजना को सभी किसानों तक पहुंचाया है। मंत्रिमंडल ने करोड़ों लघु और सीमांत किसानों को पेंशन प्रदान करने के लिए एक नई योजना प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना को भी मंजूरी दी है।
इसे भी पढ़ें: जानिये किसको मिला कौन-सा मंत्रालय ? क्या हैं Modi के नये मंत्रियों की खूबियाँ ?
In its efforts to provide universal social security, Modi government has taken a landmark decision and approved a new scheme, which assures all shopkeepers, retail traders and self-employed persons a minimum monthly pension of Rs 3000 per month after the age of 60 years.
— Amit Shah (@AmitShah) May 31, 2019
अन्य न्यूज़