श्रीनगर में हिज्बुल कमांडर का टॉप ढेर, मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार

Hizbul commander

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में रविवार को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को ढेर कर दिया गया ।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी हिस्से में रविवार को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर को ढेर कर दिया गया जबकि दूसरे आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: जीजेएम धड़े के नेता तमांग के साथ मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को मार गिराया गया है। उसकी पहचान हिज्बुल कमांडर सैफुल्लाह के तौर पर हुई है।

इसे भी पढ़ें: भारत बायोटेक 2021 की दूसरी तिमाही में पेश करेगी कोविड टीका कोवैक्सीन

कई आतंकी हमलों के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में थी। उन्होंने बताया कि मौके से अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोलाबारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़