जीजेएम धड़े के नेता तमांग के साथ मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

Mamta Banerjee

बिनय तमांग के नेतृत्व वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) धड़े में बढ़ते अंसतोष के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अगले सप्ताह मुलाकात करने का निमंत्रण दिया है। बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कोलकाता। बिनय तमांग के नेतृत्व वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) धड़े में बढ़ते अंसतोष के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अगले सप्ताह मुलाकात करने का निमंत्रण दिया है। बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने कसा योगी सरकार पर तंज, कहा- बस कानून बना रहे, कानून-व्यवस्था नहीं सम्भाल पा रहे 

सूत्रों ने कहा कि तमांग के साथ ही गोरखा प्रांतीय प्रशासन (जीटीए) के अध्यक्ष अनित थापा महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सचिवालय में बनर्जी के साथ मुलाकात कर सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, हां, मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह सचिवालय में एक बैठक बुलाई है जिसमें तमांग और थापा भी मौजूद रहेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि लोगों के हितों के मद्देनजर दार्जिलिंग घाटी को विकसित करने और उसके सौंदर्यकरण के लिए की गई मुख्यमंत्री की पहल का सभी समर्थन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा- नफरत भरे भाषण देश के स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छे नहीं 

बिनय तमांग के नेतृत्व वाले जीजेएम धड़े का वर्तमान में दार्जिलिंग पर राजनीतिक नियंत्रण है और उन्होंने जीजेएम के अन्य नेता बिमल गुरुंग को क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देने की बात कही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़