सिद्धू के लिए चुनाव प्रचार में उतरीं उनकी बेटी, कहा- जब तक पापा जीतेंगे नहीं, तब तक नहीं करूंगी शादी

sidhu and his daughter
अंकित सिंह । Feb 11 2022 2:44PM

सिद्धू ने कहा था कि मेरे पास बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं है। इसी पर राबिया भावुक हो गई और ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता हमेशा मुझे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और कुछ अच्छा करने के लिए कहते हैं। हालांकि इस दौरान राबिया ने चरणजीत सिंह चन्नी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए भी सरगर्मियां तेज है। पंजाब में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है। राजनेताओं ने अब प्रचार में भी तेजी दिखानी शुरू कर दी है। इन सब के पीछे पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के प्रचार में उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी जुटी हुई हैं। प्रचार के दौरान ही राबिया सिद्धू ने पिता के लिए इमोशनल अपील की है। राबिया सिद्धू ने कहा कि जब तक उनके पिता चुनाव नहीं जीत जाते, तब तक वह शादी नहीं करेंगी। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धू को बिक्रम सिंह मजीठिया से कड़ी चुनौती मिल रही है। बिक्रम सिंह मजीठिया को अकाली दल ने सिद्धू के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। सिद्धू लगातार मजीठिया पर आक्रमक रहते हैं।

आपको बता दें कि सिद्धू ने कहा था कि मेरे पास बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं है। इसी पर राबिया भावुक हो गई और ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता हमेशा मुझे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और कुछ अच्छा करने के लिए कहते हैं। हालांकि इस दौरान राबिया ने चरणजीत सिंह चन्नी पर भी अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा। चन्नी को मुख्यमंत्री फेस घोषित किए जाने के बाद राबिया ने कहा कि हाईकमान का फैसला हाईकमान ही होता है। शायद हाईकमान की कोई मजबूरी रही होगी। लेकिन एक इमानदार आदमी को आप ज्यादा देर तक नहीं रोक सकते और बेईमान आदमी को आखिरकार रुकना ही पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: धार्मिक असहिष्णुता के उदय को देख रहा पंजाब! जो इतिहास में प्रदेश को ले जा चुका है बर्बादी की ओर

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह कभी किसी पद के लिए लालायित नहीं रहे और उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले की प्रशंसा की। सिद्धू ने कहा कि17 साल के राजनीतिक करियर में सिद्धू कभी किसी पद के लिए लालायित नहीं रहा, लेकिन हमेशा पंजाब की बेहतरी और उसके लोगों की जिंदगी में सुधार चाहा। राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह वही हैं, जिन्होंने पिछले साल एक दलित को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव का पल है, जो लोगों के जीवन को बेहतर कर सके। हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है। हमारी जरूरत बस पंजाब का कल्याण है। पंजाब के प्रति मेरे प्यार ने हमेशा उसकी बेहतरी चाही है। पहले सिद्धू ने ट्वीट किया था कि वह मुख्यमंत्री के चेहरे पर पार्टी के फैसले को मानेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़