हिमंत बिस्वा सरमा का दावा, राहुल गांधी के बॉडी डबल की हुई पहचान, जल्द करेंगे खुलासा, UCC पर कही बड़ी बात

Himanta Biswa Sarma
ANI
अंकित सिंह । Feb 2 2024 3:44PM

सीएम ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट सबसे पहले एक मीडिया आउटलेट ने की थी और जब रिपोर्ट आने के बाद बॉडी डबल ने गुवाहाटी छोड़ दिया, तो इससे कांग्रेस नेता द्वारा हमशक्ल के इस्तेमाल के उनके आरोप की पुष्टि हो गई।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के असम चरण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा इस्तेमाल किए गए कथित हमशक्ल की पहचान कर ली गई है और उसका नाम जल्द ही उजागर किया जाएगा। 28 जनवरी को, यात्रा के असम से निकलने और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने के तीन दिन बाद, सरमा ने दावा किया था कि 18 जनवरी से 25 जनवरी के बीच पूर्वोत्तर राज्य से गुजरने वाली यात्रा के कुछ हिस्सों के लिए कांग्रेस सांसद उनकी जगह लेने के लिए एक हमशक्ल का इस्तेमाल कर रहे थे।

सरमा ने कहा कि हमने उस बॉडी डबल की पहचान कर ली है जिसका इस्तेमाल राहुल गांधी यात्रा के दौरान कर रहे थे। एक बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की (असम यात्रा) (4 फरवरी को) समाप्त हो जाएगी, तो मैं उनकी पहचान का खुलासा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुष्टि की है कि गांधी असम में अधिकांश यात्रा के दौरान अपने वाहन से भीड़ का उत्साह बढ़ाने के लिए 'हमशक्ल' का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि विवाद के बाद, बॉडी डबल पश्चिम बंगाल में यात्रा के अगले चरण में राहुल के साथ गए बिना चुपचाप गुवाहाटी से निकल गए। 

इसे भी पढ़ें: Poorvottar Lok: Assam को बड़ी सौगातें देंगे PM Modi, Manipur के हालात में पहले से कुछ सुधार, Arunachal CM की मुश्किलें बढ़ीं

सीएम ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट सबसे पहले एक मीडिया आउटलेट ने की थी और जब रिपोर्ट आने के बाद बॉडी डबल ने गुवाहाटी छोड़ दिया, तो इससे कांग्रेस नेता द्वारा हमशक्ल के इस्तेमाल के उनके आरोप की पुष्टि हो गई। सरमा ने कहा कि यात्रा के दौरान व्यवधान डालने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं।

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम असम में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक अधिनियम तैयार कर रहे हैं और राज्य का कानून विभाग इसकी जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड के विकास पर भी करीब से नजर रख रहे हैं। यदि 5 फरवरी को उत्तराखंड यूसीसी बिल रखा जाएगा तो क्या हम संपूर्ण यूसीसी लागू करने की स्थिति में होंगे, हम इसे भी देखेंगे। हमारा विधानसभा सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा, इसलिए हमारे पास कुछ समय है। 

इसे भी पढ़ें: 29 फरवरी के बाद आपका पेटीएम काम करेगा या नहीं? RBI के फैसले का क्या मतलब है, आपके भी मन में है कोई दुविधा तो 10 प्वाइंट में इसे करें दूर

सरमा ने कहा कि पीएम मोदी कल यानी शनिवार को गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक में शामिल होंगे। पीएम मोदी 4 फरवरी को 11,000 रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। गुवाहाटी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस साल जुलाई में पूरा हो जाएगा. नए एयरपोर्ट टर्मिनल को जोड़ने के लिए 358 करोड़ रुपये की 6 लेन सड़क बनाई जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़