चौहान के खराब सड़कों के बारे में बोलने के बाद मप्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Creative Common

चौहान की आलोचनात्मक टिप्पणियों पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और कुछ उदाहरण दिए। विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के गोविंद सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के सहयोगी कमलनाथ, चौहान से 12 से 14 साल बड़े हैं और उनके बड़े भाई की उम्र के हैं। सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘अपमानजनक का प्रयोग करना भाजपा की संस्कृति है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने पूर्ववर्ती कमलनाथ की आलोचना करते हुए इस्तेमाल की गई को लेकर राज्य की विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान ने सोमवार को नीमच जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (दिसंबर 2018 से मार्च 2020) के समय सड़कों की खराब स्थिति पर आलोचनात्मक टिप्पणी की, जिस पर विपक्षी दल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जतायी गई। कार्यक्रम में चौहान ने कहा कि आजकल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राज्य में उनके 18 साल के शासन का हिसाब मांग रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अरे कमलनाथ, जब आपकी पार्टी सत्ता में थी तो हमें गड्ढों में सड़कें ढूंढनी पड़ती थी। तब ढंग की सड़कें नहीं थीं और आप मुझसे बात कर रहे हैं? चौहान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा, ‘तेरी पार्टी की सरकार थी।’ और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था। आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं। गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता। माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं लेकिन ओछी का इस्तेमाल करने से क्या हासिल होगा?’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह कभी भी चौहान के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

कमलनाथ ने कहा, ‘‘जनता हमारी न्यायाधीश है, वह अच्छे और बुरे का फैसला करेगी और न्याय करेगी।’’ चौहान की आलोचनात्मक टिप्पणियों पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और कुछ उदाहरण दिए। विधानसभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस के गोविंद सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के सहयोगी कमलनाथ, चौहान से 12 से 14 साल बड़े हैं और उनके बड़े भाई की उम्र के हैं। सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘अपमानजनक का प्रयोग करना भाजपा की संस्कृति है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़